जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए विधायक रामनरेश रावत ने की अपील

107
IMG-20200320-WA0526

कोरोना वायरस से बचने के लिए विधायक रामनरेश रावत ने लोगों को किया जागरूक

रायबरेली। रायबरेली जिले के भवानीगढ़ गांव बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत किया। इस दौरान विधायक रामनरेश रावत मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सैने टाइगर का प्रयोग करते दिखे। श्री रावत ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराए नहीं सावधानिया बरतें। उन्होंने बताया कि वे इसलिए मास्क लगाए हुए हैं क्योंकि उनका बेटा 2 दिन पूर्व ही लंदन से घर वापस लौटा है। हालांकि उनके बेटे में किसी भी प्रकार के संक्रामक के लक्षण नहीं हैं फिर भी वे लोगों के बीच जाने में पूरी तरह से सावधानियां बरत हैंं। श्री रावत ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर प्रातः 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू को पूर्णतः सफल बनाकर कोरोना वायरस से लड़ाई में शासन और स्वास्थ्य सेनानियो का सहयोग करें।

श्री रावत ने सभी को एक दिन के कर्फ्यू के महत्त्व से अवगत कराते हुए कहा कि सामान्य सूचना के आधार पर कोरोना वायरस किसी भी सतह पर लगभग 9 से 12 घंटे तक ही जीवित रहता है और कर्फ्यू का समय सुबह 7 से रात 9 बजे तक चलेगा। मतलब 14 घंटे जिसके बाद रात पडने के चलते करीब 24 घंटे पश्चात लोग घरों से लिकलेंगे। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण सतहों पर लगभग शून्य हो जाएगा और सोशल ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो जाएगा। पीएम मोदी ने बहुत ही बुद्धिमानी पूर्ण निर्णय लिया है। राष्ट्रहित में हम सभी को मिलकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है।

Angad Rahi

Click