जनता की अदालत में जा रहा हूं, जनता सुनाएगी फैसला

533

गांव गलियारों में जा करके देख रहा हूं विकास की हकीकत।

जनता जनार्दन का मिल रहा है अपार समर्थन व जन सहयोग उक्त बातें राजेश सिंह उर्फ विधायक
ने कही ।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड मांधाता की जिला पंचायत वार्ड संख्या 4 से जिला पंचायत सदस्य का हूं प्रत्याशी ।
राजेश सिंह विधायक के साथ में क्षेत्र भ्रमण में जन्मेजय सिंह अतुल भुवर सिंह राजेश पटेल राजू पंडित मुन्ना पांडे बबलू पटेल आदि लोग गांव गांव कर रहे हैं भ्रमण
गांव की मां बहन भाई दादा चाचा से मांग रहे हैं आशीर्वाद वही रतीपुर चांदपुर कोहला रगौली विश्वनाथगंज आदि गांव में कर रहे हैं भ्रमण जनता की अदालत में जाकर के लगा रहा हूं अपनी फरियाद जनता सुनाएगी अपना फैसला आजादी के बाद से राजेश सिंह के बाबा के जमाने से चली आ रही है राजनीति
अब की बार जिला पंचायत सदस्य का लड़ रहा हूं चुनाव मतदाता का आशीर्वाद मिल रहा है

जनता जनार्दन ने दिया आशीर्वाद तो होगा क्षेत्र में चहुमुखी विकास

नहीं होगा विकास में कोई भेदभाव राजेश सिंह उर्फ विधायक।
सब का बिकास
सब का साथ
सब का विश्वास
यही है मेरे परिवार की बिरासत
यही है मेरे परिवार की पहचान जनता जनार्दन मेरे गांव में जाकर करले जानकारी अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

533 views
Click