जनता जनार्दन अफवाहों पर ना दे ध्यान वीरेंद्र यादव प्रभारी निरीक्षक मांधाता

57

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ कोतवाली मांधाता के प्रभारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि दिनांक 10.9.2022 को एक व्यक्ति द्वारा निरीक्षक को मोबाइल पर सूचना दी गई कि एक बच्चा चोर लाखूपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला है और जनता के लोग उसे घेरकर मारपीट पर उतारू हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को भीड से बचाकर थाने लाकर जानकारी की गई तो यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया इसके द्वारा केवल अपना नाम भरदुल राय पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र राय ग्राम माधोपुर सारन बिहार बताया इस सूचना पर मेरे द्वारा छपरा पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर माधोपुर गांव के मुखिया और क्षेत्र के प्रमुख के द्वारा इसके परिवार वालों से संपर्क किया गया तो मालूम हुआ यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा 18.6.22 को रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उरला से गायब है जिसके गुमशुदगी इसके परिजनों द्वारा थाना उरला जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में दर्ज कराई गई थी इसकी तलाश में इसके परिजन छत्तीसगढ़ से लेकर जिला छपरा तक एक किए हुए थे तथा इनका रो रो कर बुरा हाल था इसकी 5 महीना पूर्व शादी हुई थी यह छपरा से प्लास्टिक फैक्ट्री रायपुर छत्तीसगढ़ में काम करके जीविकोपार्जन कर रहा था सूचना पर परिजन इसके भाई तेरस राय व इसका भांजा अशोक कुमार राय थाने पर आए उनको बाकायदा सकुशल सुपुर्द किया गया पुलिस के इस कार्य से परिजन अति प्रसन्न एवं प्रतापगढ़ पुलिस के सकारात्मक कार्य व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दे रहे दिया पुलिस की सजगता से थाना क्षेत्र की अफवाह पर विराम लगा है तथा एक निर्दोष व्यक्ति को उसके परिजनों को सुपुर्द कर सकारात्मक पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया गया है।
कोतवाली मांधाता बीरेंद्र यादव का कहना है कि बच्चा चोरी को लेकर क्षेत्र के लोग भ्रामक खबरें न फैलाएं अगर कहीं भी कभी भी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देते है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click