लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के काशीदीन का पुरवा मजरे शोभवापुर गांव में बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। करीब आधा दर्जन लोगों ने बुजुर्ग दंपति की पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव निवासिनी राजवती ने गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर बताया कि बुधवार को उसके घर के निर्माण के लिए की नींव खोदी जा रही थी। तभी गांव निवासी आशीष यादव, सुरेश बहादुर, रिंकू, राकेश, अंकित, राजेश व बृजेश उसके पति संतराम को लाठी डंडों और लात घूसों से पीटने लगे। जब वह बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसे भी गिरा कर मारा और जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में एक दिन पहले ही समझौता हुआ था। इसके बावजूद आरोपी समझौते को नहीं माने और मारपीट करने पर आमादा हो गए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग बुजुर्ग दंपत्ति को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई होगी।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट


