जमीन विवाद में दबंगों व महिलाओ ने वृद्ध महिला की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

27742

RAEBARELI Dabangs beat up women due to land dispute in RAEBARELI

सरकार की लाख हिदायत के बाद भी दबंगो की मनमानी के चलते मे जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मिल एरिया थाना के चक दादर गाँव का है जहाँ पर जमीनी विवाद मे दबंगई देखने को मिली है. इसी गाँव के रहने वाले दो पड़ोसियों मे जमीनी विवाद चल रहा था.आज दबंगो व महिलाओ ने जमकर दबंगई की. इतना ही नहीं दबंग व दबंग महिलाओं ने  वृद्ध महिला की जमकर पिटाई भी की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जमीनी विवाद के चलते दबंग महिलाओं ने वृद्ध महिला को लात, घूसों से पीट रहे हैं. वृद्ध महिला को जिस तरह से पीटा जा रहा था. उसे देखकर साफ जाहिर है कि पीटने वाले दबंगों में कानून का कोई खौफ नहीं बचा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है फिलहाल वायरल वीडियो की मिल एरिया पुलिस जांच कर रही है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

27.7K views
Click