गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर जयकारे लगा मूर्ति विसर्जन

7

लालगंज, रायबरेली। ग्राम पंचायत ऐहार मे विगत वर्षों की तरह इस वर्ष शारदीय नवरात्र मे मां भगवती का दरबार संकट मोचन हनुमान कमेटी ऐहार के द्वारा नव दुर्गा स्थापना समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मां भगवती का विशाल दरबार सजाया गया सुबह-शाम पुरोहित के द्वारा आरती का कार्यक्रम और भक्तों के लिए हर रोज नए नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कमेटी के द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी कि गई। माँ भगवती का दरबार सजने के साथ चारों दिशाओं में जय माता की गूंज सुनाई देने लगीं। दुर्गा पूजा के मौके पर स्थापित मूर्तियों को विसर्जित किया गया। बारिश के बीच जुलूस निकालकर लोग थिरकते, जयकारे लगाते और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए मूर्तियों के साथ विसर्जन स्थल पहुंचे। उसके बाद मूर्तियां विसर्जित की गईं।

विसर्जन स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार भक्तों ने मूर्ति विसर्जन डलमऊ गंगा नदी में किया राहुल निर्मल,अजय निर्मल ,अनुज जोहरी,आलोक तिवारी ,शुभम निर्मल,दिलीप सविता,रजनीश सविता,मनीष सविता,मनीष कुमार,राजेश सेठ,शिवम निर्मल ,अंकित पांडे,राजा शुक्ला,सूरज निर्मल ,बद्री शर्मा,शिवम गुप्ता ,राकेश निर्मल,राजेश निर्मल,महेश निर्मल ,उमेश सोनी,रंजीत निर्मल,विकास शुक्ला,सौरभ शुक्ला ,हिमांशु शुक्ला ,शुभम सैनी,आयुष पांडे,मयंक शुक्ला,गौरव शुक्ला,विशाल तिवारी,विनायक,छोटू मिश्रा,संदीप फिजा,अमित निर्मल,मोहित निर्मल अमरीश,आशीष नागर हर्षित त्रिवेदी (बेटू),अमन त्रिवेदी,शुभम पटवा,आदर्श बाजपेई,आनंद बाजपेयी,अनुभव त्रिपाठी,सचिन गुप्ता आदि सभी अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click