जय श्रीमन्नारायण

562

आदरणीय गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 25 मार्च 2022 को सम्माननीय बृजेश पाठक जी उपमुख्यमंत्री एवं आशीष पटेल जी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिया बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं।
पूर्व में दास की कुटिया रामानुज आश्रम शिवजी पुरम में आप पधारे थे। आप सम्मानीय दोनों बंधुओं को दास ने अंगवस्त्रम एवं श्रीफल प्रदान करके उज्जवल भविष्य हेतु भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया था।
पुनः आशा एवं पूर्ण विश्वास के साथ कि आप सनातन धर्म की रक्षा करते हुए अपने मिशन में कामयाब हों और राष्ट्र की सेवा कर सकें। भगवान श्री जगन्नाथ जी से यही प्रार्थना है।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

562 views
Click