ज़रूरतमंदों में बंटा कंबल

2404

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लालगंज प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के पूरे बदौवन मंगापुर गांव मे जय गुरूदेव संगत द्वारा जरूरतमंदो को कंबल वितरित किया गया। सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम मे संगत के कन्हैयालाल यादव व संदीप विश्वकर्मा ने गरीब तबके के लोगों को कंबल बांटा। कंबल पाकर निराश्रितों मे प्रसन्नता देखी गई। इस मौके पर निर्मला, भगौती, फूलकली, रामदुलारी, मुन्नादेवी, गंगादेवी, राम महेश, दसई, शीतला प्रसाद, गरीब दास, विन्देश्वरी, कमला देवी, राजकली, गंगाराम आदि रहे।

2.4K views
Click