राहत शिविर के निरीक्षण में बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा वितरित किए लंच पैकेट
हमीरपुर: मंत्री जलशक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा जनपद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया गया तथा राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में संचालित राहत शिविर में लोगो से संवाद स्थापित कर वहां उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा भोजन पैकेट वितरित किये गये।

राहत शिविर में शरणागत जन एवं पशुओं के लिए भोजन, चारे, भूसे, पानी की व्यवस्था, ठहरने का स्थान एवं बीमार लोगो एवं पशुओं के लिए चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गयी तथा लोगो से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गयी। तदोपरान्त जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की सतत् निगरानी कर प्रभावित लोगो को आवश्यक राहत सुविधाएं उपलब्ध कराते रहें ताकि लोगो एवं पशुओ को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि जरूरत मंदो को आपदा राहत किट समय से पहुॅचायी जाए। जिनके घरों को नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कराकर उन्हें राहत पहुॅचायी जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि सभी को समय पर गर्म भोजन एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाएं।

इस अवसर पर . मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत पहुॅचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है। सभी जगहों पर लोगों को राहत सामग्री पहुंच रही है। जहां पर ज्यादा बाढ़ है, वहां से लोगों व पशुओं को निकालकर राहत केंद्र में लाया जा रहा है। जहां पर जल जनित बीमारियों की समस्याएं हैं वहां पर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा रहीं हैं। पशुओं के लिए चारा एवं लोगों के लिए खाद्य सामग्री/ राशन किट भी बाढ़ पीड़ितों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार व जिला प्रशासन हर तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ है, किसी भी प्रकार भी समस्या नहीं होगी और प्रभावित लोगो की हर संभव मदद की जाएगी।मंत्री ने कहा कि सरकार को सभी की चिन्ता है। पूरा जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि गण 24 घण्टे आपकी सेवा में तत्पर है। गरीब किसान जो भी बाढ़ से प्रभावित है, उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। यहाॅं की व्यवस्थाएं अच्छी है, जिला प्रशासन भी संवेदनशील है। जो लोग कठिनाई से जूझ रहे हैं, उनके साथ सरकार खड़ी है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, राठ विधायिका मनीषा अनुरागी आदि जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी घनश्याम मीना एवं एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट