जल्द दौडे़गी ‘रामायण एक्सप्रेस’, ट्रेन के भीतर बजेंगे कीर्तन

बहुत जल्द एक ट्रेन लॉन्च होने जा रही है जिसकी थीम रामायण पर आधारित है। ट्रेन के भीतर का इंटीरियर रामायण की घटना पर आधारित होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में भजन बजेंगे। इस ट्रेन का नाम रामायण एक्सप्रेस है जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। रामायण एक्सप्रेस को 10 मार्च के बाद चल सकती है।

आईआरसीटी इसके कार्यक्रम और पैकेज पर विचार कर रहा है और होली के बाद ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले रेलवे भगवान राम के नाम पर एक विशेष ट्रेन चलाती थी जो उनसे संबंधित स्थानों तक जाती थी। ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ की सेवा 14 नवंबर से शुरू हुई थी जिसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

इसके दायरे में आने वाले रामायण सर्किट के स्थानों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल हैं। नई रामायण एक्सप्रेस का यात्रा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click