जल्द वापस कराएं पीएसीएल में जमा पैसाः हरीशंकर गुप्ता

58

चित्रकूट। फ्राड कंपनी पीएसीएल के द्वारा लोगों का जमा पैसा की आॅनलाइन वापसी को लेकर राष्ट्रीय जन उ्द्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरीशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारों को पत्र लिखकर जल्द वापसी की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि पीएसीएल प्राइवेट कंपनी में बुंदेलखंड क्षेत्र अति पिछड़ा गरीब क्षेत्र है। यहां लाखों लोगों का पैसा कंपनी ने जमा कराया है। जमा पूंजी की वापसी न होने पर जनता की समस्या बढ़ गई। लोग बच्चों के भविष्य व बेटियों की शादी योजना के लिए अपनी छोटी-छोटी बचत से पैसा जमा किया गया था। वापसी न होने से लोग मानसिक तनाव ग्रस्त हैं। यहां तक अपने जीवन को भी दांव में लगा सकते हैं। कोर्ट का फैसले आने के बाद बनी लोढ़ा कमेटी से वितरण संभवत कुछ राज्यों में चालू हो चुका है। इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए के निर्देश देने की बात कही। आम जमाकर्ताओं द्वारा पैसा वापसी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके हैं। बैंक अकाउंट डिटेल एवं समस्त प्रक्रिया कर चुके हैं।

Sandeep Richhariya

Click