जल्द से जल्द लाभार्थियों का चयन कर आसरा आवासों का किया जाए आवंटन – डीएम

6468

महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में डूडा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी संचालित योजनाएं की समीक्षा की गई तथा निर्देश देते हुए कहा कि आसरा आवास योजना के तहत जल्द से जल्द लाभार्थियों का चयन करके आवासों का आवंटन किया जाए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 47000 लोगों को इस योजना का लाभ अभी तक मिल चुका है और उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीएल करवाए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4680 लोगों को प्रथम किश्त दी जा चुकी है मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत जनपद के शहरी क्षेत्र के अल्पसंख्यक एवं मलिन बस्तियों में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। शहरी गरीबों के लिए आश्रय योजना के अंतर्गत आश्रयहीन, बेसहारा शहरी गरीब जिसके पास रहने के लिए कोई सहारा ना हो सड़कों के किनारे मंदिर के चबूतरे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर अपना गुजारा करते हैं, ऐसी गरीब व्यक्तियों को आश्रय दिए जाने हेतु राठ रोड में नवोदय विद्यालय के पास 50 बेड क्षमता वाला सेल्टर होम स्थापित किया जा रहा है। आने वाले समय में इसका लाभ गरीब व्यक्तियों को मिलेगा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

6.5K views
Click