जाफर हेल्थ केयर सेंटर का मांधाता में शुभारंभ

559

डॉक्टर जावेद अख्तर ने मांधाता में क्लीनिक खोलकर माह में एक बार निशुल्क चेकअप गरीब मजलूम की दवा करने का संकल्प लिया
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता बाजार में पूरे केवली गांव निवासी डॉक्टर जावेद अख्तर ने कोलकाता में पढ़ाई करने के बाद यह निश्चय किया कि अपने पैतृक स्थान पर ही हॉस्पिटल को खोलकर क्षेत्र के उन लोगों की सेवा किया जाए जिनको वास्तविक में चिकित्सा सेवा की जरूरत है 1 माह के आखिरी रविवार को समाज के उन लोगों की सेवा का संकल्प लिया है जो समाज के अंतिम पायदान पर है
हेल्थ केयर का शुभारंभ समाज के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में संपन्न हुआ इस मौके पर उपस्थित बहरा पुर के पूर्व प्रधान पति रईश राजकुमार यादव पूर्व विधायक हाजी मुन्ना पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष उमेश सिंह नन्हे बाबा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अधिवक्ता आरिफ खान यस आई सुशील मिश्रा अखिलेश यादव उपस्थित रहे
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

559 views
Click