जिनको हमने भुला दिया

4585
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

By- अवनीश कुमार मिश्रा

जय श्रीमन्नारायण!

जनपद प्रतापगढ़ के गौरव शिक्षा जगत के मालवीय तथा गरीबी और गुरबत में जीने वाले लोगों की रहनुमाई करने वाले, सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ बिगुल बजाने वाले, जनपद में हरी बेगारी को समाप्त कराने वाले, भारतीय संविधान पर प्रतापगढ़ की ओर से जिनका हिंदी में हस्ताक्षर है। ऐसे महामानव पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 26 जून को पुण्यतिथि थी।

यहां जाति के नाम पर धर्म के नाम पर एवं अनेकों राजनैतिक संगठन हैं जो उनकी दुहाई देकर समाज में अपने चरित्र को स्थापित करना चाहते हैं।
हमने उन्हें भुला दिया एक पुष्प भी समर्पित करना उचित नहीं समझा।

ऐसे महा मानव को शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि

4.6K views
Click