जियापुर मे हुई घटना के मामले में 7 के खिलाफ मामला दर्ज

31

(मोजीम खान )

तिलोई (अमेठी)। -बीते दिन रविवार 8 मार्च को पुरानी रंजिश में जियापुर में हुए बवाल में एक पक्ष की तहरीर पर 8 मार्च को ही गांव के 6 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही हो सका था। पीड़ित के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद पांचवें दिन शिवरतनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जियापुर का है। जहां बीते रविवार 8 मार्च की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर फैज मोहम्मद व गुलजार के बीच कहासुनी हुई। जिसको लेकर दोनों पक्ष लामबंद होकर भिड़े,जिसके बाद दोनों पक्षों से जमकर ईंट पत्थर चले।जहां एक पक्ष के फैज मोहम्मद, साबिर, जमील व दूसरे पक्ष से एक 10 वर्षीय बालक सहित एक राहगीर घायल हुआ था। और रईस के घर पर खड़ी बाइकें भी क्षतिग्रस्त हुई थी।जिसमें एक पक्ष फैज मोहम्मद की तहरीर पर गांव के ही गुलजार, दिलबाहर, आफताब, रूबीना, रईस, फैसल के खिलाफ पुलिस ने 8 मार्च को ही मुकदमा दर्ज कर लिया।लेकिन राजनीति दबाव के चलते दूसरे पक्ष रईस की पत्नी अफरोज बानो एवं गुलजार की पत्नी रुबीना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी, वही पीड़िता के द्वारा उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद पांच दिन बाद शिवरतनगंज पुलिस ने अफरोज पत्नी रईस की तहरीर पर ग्राम प्रधान अजमल,अकरम पुत्र इकबाल,असरफ,अकरम उर्फ पप्पू पुत्र इबरार,फैज मोहम्मद पुत्र बदलू,मुस्लिम पुत्र नजर,मुस्लिम पुत्र इस्लाम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 452, 323, 504, 506, 427, 336 में मुकदमा दर्ज किया है।वही रुबीना पत्नी गुलजार अपना मुकदमा लिखाने के लिए आज भी थाने के चक्कर लगा रही हैं।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो बात नही हो सकी।

Click