जिसमें जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 66 शिकायतें आई। जिसमें से मात्र 1 शिकायत का ही मौके निस्तारण हो सका।
नीम टीकर से आए अजय कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनके पास आवास नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा उनके खाते में आ गया है। आवास बनाने के लिए कहीं उनके पास भूमि नहीं है। तहसील प्रशासन से लगातार आवास बनाने के लिए भूमि की मांग की जा रही है। तौली ग्राम निवासी मौजी लाल ने कहा कि उन्होंने सोलर संचालित नलकूप के लिए 8 जुलाई 2022 को आवेदन किया था। अब तक उन्हें आधा ही सामान विभाग से मिल सका है। तीन बार उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। सेहगों पश्चिम गांव निवासी देवी प्रसाद ने डीएम को बताया कि उनका बुजुर्गों के समय से मकान गांव में बना हुआ है। अब हल्का लेखपाल दूसरे के नाम पट्टा कर उसे कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बसकटा निवासी रामरती ने वृद्धा अवस्था पेंशन न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से की। डीएम को बताया कि उनके पास पारिवारिक कोई सहारा नहीं है। फिलहाल जिलाधिकारी ने आई सभी समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ,सीडीओ पूजा यादव , उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव तहसीलदार अनिल कुमार पाठक समेत विभिन्न विभाग अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन
1.3K views
Click


