जिलाधिकारी की इस नेक पहल से हार जाएगा कोरोना

512

रायबरेली

कोरोना 19 को लेकर जहां पूरी दुनिया हिली हुई है तो वही जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने एक ऐसी पहल करी हैं जिसे अभी तक किसी ने सोचा भी नही होगा ,जी हा हम बात कर रहे ज़िले की तेज तर्रार जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना का जिन्होंने कोरोना को लेकर ऐसी पहल करी हैं जो आमजनमानस के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा ।

जिलाधिकारी ने जिले की स्वयं सहायता समूह,सरकारी संस्था व अन्य सरकारी संस्थानों को मास्क व सेनेटाइजर मैन्युफैक्चरिंग करने के निर्देश दिए है इस पहल से जहां जिले में मास्क व सेनेटाइजर की कमी नही होने पाएगी व जनता को किसी प्रकार की असुविधा भी नही होने पाएगी तो वही जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को ये सख्त निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्रों में भृमण शील रहे व जनता को कोरोना को लेकर जागरूक करते रहे जो भी अफवाह फैलाये उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करी जाए ।

आपको बताते चले कोरोना 19 का अबतक कोई भी मरीज जिले में नही पाया गया हैं लेकिन जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को ये सख्त निर्देश दे रखे हैं कि उनके क्षेत्र में अगर कोई भी बाहरी देश से आता हैं तो तत्काल उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए व अगर कोई भी व्येक्ति बाहर से आता हैं और अपने को छुपाने की कोशिश करता हैं तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करी जाए।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click