रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । जिला कारागार में कैदियों/ बंदियों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कैदियों में कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोके जाने के उद्देश्य से सीएमओ के साथ बैठक कर तत्काल सभी कैदियों की जांच कराने व संक्रमित कैदियों का इलाज शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित कैदियों को अलग बैरिकों में रखा जाय। इनको समय समय पर दवा आदि दी जाय तथा नियमित जांच की जाय।
तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सरदार पटेल इण्टर कालेज स्थित अस्थायी जेल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाने व पुलिस बल / सुरक्षा कर्मी तैनात करने , क्षतिग्रस्त खिड़कियों की मरम्मत कराने , विद्युत/ पंखे आदि दुरुस्त कराने तथा सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि कोविड से बचाव के दृष्टिगत अब कैदियों को सीधे जिला कारागार न भेजकर पहले 14 दिन तक अस्थायी जेल में रखा जाएगा तथा जांचोपरांत कारागार भेजा जाएगा । वर्तमान में अस्थायी जेल में 02 कैदी निरुद्ध हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल / राजकीय पालीटेक्निक सुमेरपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा समय समय पर विजिट किया जाय। हॉस्पिटल में भोजन ,पानी, दवा सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे किसी तरह की समस्या न होने पाए। मरीज पान मसाला न खाने पाए न ही इधर उधर थूकने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। हॉस्पिटल में उपचाराधीन कैदियों से कोई मिलने न पाए ,न ही उनको मोबाइल फोन आदि मिलने पाए ,इनकी सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष नजर रखी जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ,अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ डॉ आरके सचान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।