जिला कृषि अधिकारी ने किया भीमनगर पंचायत के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

15

रिपोर्ट महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन यूपी । माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत भीमनगर ऊंचा के ग्रामीणों द्वारा की गई विकास कार्यों में शिकायत को लेकर जिला प्रशासन ने एक तीन सदस्यीय समिति को गठित कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण भैयालाल और खंड विकास अधिकारी दीपक यादव ने बारीकी से जांच की।वहीं शिकायत कर्ताओं और ग्राम पंचायत वासियों के समक्ष सभी कार्यों की मौके पर जांच की। हैंडपंप रीबोर की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा कि पांचों सालों में कोई रीबोर नहीं कराया गया।एक हैंडपंप गौशाला में लगाया गया है। रघुनाथ के घर से रामकुमार के घर तक, रामप्रसाद के घर से संतोष के घर तक, दिनेश के घर से दीने के घर तक नाली रिपेयरिंग का काम कराया गया एक ओर शिकायत कर्ता मानने को तैयार नहीं थे तो दूसरी ओर प्रधान प्रतिनिधि महावीर ने काम का परीक्षण कराया।सोख्ता निर्माण गौशाला, पंचायत घर और राधे के दरवाजे बताया गया।राधे के दरवाजे पर स्थित सोखता गड्ढे पर लोगों ने प्रश्न चिन्ह खड़े किए पर प्रधान ने कहा कि मैंने सोक पिट बनवाया।तमाम सारे सीसी,खडंजोंऔर इंटरलाकिंग की शिकायत पर बताया गया कि उक्त कार्य कार्ययोजना में पड़े हुए हैं कोई धन निकासी नहीं हुई है।चरई पर चर्चा हुई तो बताया कि महज सत्तरह हजार का व्यय किया गया है। पंचायत सचिवालय के जीर्णोद्धार में एक लाख की निकासी के आरोप में बताया गया कि पंचायत सचिवालय की मरम्मत कार्य में काफी धन खर्च किया गया है जिसके कागजात स्पष्ट रिपोर्टो सहित है। हैंडपंप मरम्मत की शिकायत पर बताया कि हैंडपंपों की मरम्मत कार्य में व्यय की गई धनराशि बर्ष वार दर्ज है। प्रशासनिक व्यय की शिकायत पर बताया गया कि इसमे प्रधान का मानदेय एवं नारे ,स्लोगन या अन्य सामाजिक जागरूकता पर व्यय किया गया है।

डस्टबिन,दवाछिडकाव,प्रधान मंडली पर कोई व्यय नहीं किया गया है।क्रासिंग निर्माण कार्य पर बताया गया कि चार बनाई गई है जो मौके पर मौजूद हैं।स्टीट लाईट के व्यय के संबंध में बताया गया कि किसी कंपनी ने विद्युत बल्व लगाए थे वह खराब हो गये जिनका पंचायत से एक धेला भी व्यय नहीं किया गया। फिलहाल जिला कृषि अधिकारी की तीन सदस्यीय समिति ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच शिकायती पत्र के अनुसार की और जो भी खामियां या कमी थी या नहीं उन्होंने संकलित की। जिला कृषि अधिकारी ने पत्रकारों के सवाल पर जबाव दिया कि शिकायत के मुताबिक जांच की गई है जो भी धरातल पर मौजूद मिला उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।इस मौके पर राकेश कुमार प्रजापति जेई, लोकेन्द्रसिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ब्लाक माधौगढ़, राजेश कुमार वर्मा प्रधान प्रतिनिधि मींगनी सहित अन्य ग्रामीणों का जनसमूह मौजूद रहा।

Click