जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकाने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में लिखा मुकदमा

4157

महोबा – जिला पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में बालू माफिया और भाजपा के नगर पदाधिकारी पर अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर व्यवधान डालने और जातिसूचक शब्दों का ईस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने के आरोप लगाए गए l तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है


एसपी प्रबल प्रताप सिंह को भेजे गए शिकायती पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जिला पंचायत में टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा था जिसमें टेंडर पेटी में सभी आवेदनकर्ताओं के कागज जमा कराये जा रहे थे। तभी लगभग शाम 4:50 बजे महेश तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी कबरई एवं अंकित शुक्ला पुत्र देवेंद्र शुक्ला निवासी विकास भवन के पास जो अपने गुर्गों के साथ जिला पंचायत के अन्दर आये और टेंडर पेटी के पास पहुँच कर बोले कि पेटी में पानी डालो यह बात सुनकर पास में खड़े सरकारी कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो महेश तिवारी ने कर्मचारी को धक्का मारकर भगाया। अंकित शुक्ला ने पीछे से पकड़ लिया और उन्हें भी तेज आवाज में जातिगत एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए कहा कि कहां है वो कुरिया अध्यक्ष। जब उनके आवास में कमरे के अन्दर तक आई तब उनके साथ सदस्य जिला पंचायत मृत्युंजय प्रताप अहिरवार बाहर आये और पूछा कि क्यों गाली दे रहे हो तब महेश तिवारी ने कहा कि कुरिया तुझे देख लेंगे कि तू कैसे जिला पंचायत चलाता हैं और उसके साथ खडे सदस्य जिला पंचायत मृत्युंजय प्रताप को भी कहा कि जा भाग चमरा तुझे भी में जानता हूं और देख लेने की धमकी देते हुए चले गये। जिला पंचायत अध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा लिखने की मांग की है l पुलिस ने तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी विवेचना शुरू कर दी है l मामले को लेकर एसडीएम और सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंच अपनी जांच पड़ताल की है l अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह का कहना है कि जिला पंचायत कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों के मध्य उत्पन्न विवाद के संबंध में थाना कोतवाली नगर में प्राप्त तहरीर के आधार पर समीचीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए गहन विवेचना की जा रही है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है l

सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
इनसेट l जिला पंचायत कार्यालय में शनिवार को टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है l मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल भी गर्म है l फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहीं है l

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

4.2K views
Click