जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

12

बांदा। जिला स्तरीय सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आज जिलाधिकारी के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में इंडियन बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक विनय कुमार पाण्डेय,, रिजर्व बैैंक लखनऊ से सहायक महाप्रबन्धक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, आर्यावर्त के सहायक महाप्रबन्धक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक विनय कुमार पाण्डेय सभी शाखा प्रबन्धकों से अनुरोध किया कि जिले का जमा-ऋण अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। जिन बैंकों का जमा-ऋण अनुपात 40 प्रतिशत से कम है, उनको जमा-ऋण अनुपात 60 प्रतिशत लाने हेतु निर्देशित किया गया।

वार्षिक कार्य योजना 22- 23 की समीक्षा की गयी। ए0जी0एम0 आर0बी0आई0 ने सभी बैंको को नाबार्ड द्वारा जारी ए0सी0पी0 के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा चलायी गई रोजगार योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पी0एम0स्वनिधि योजना, सी0सी0एल0लिंकेज, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंको को शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त उप निदेशक कृषि द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा की गयी। उनके द्वारा बैंको से अपेक्षा की गयी कि सभी पात्र के0सी0सी0 खाताधारकों का फसल बीमा किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के पात्र कृषकों के खातों में आधार सीडिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर बैंको द्वारा करने का अनुरोध किया गया।
नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जारी संम्भाव्यता युक्त ऋण योजना (पी0एल0पी0) का विमोचन अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा किया गया।

  • सुधीर त्रिवेदी
Click