प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लॉक में डीएम का लिखा गया गलत नाम

19

PRATAPGARH: रायबरेली के मान्धाता क्षेत्र में हो रही है तरह तरह की चर्चाऐ। ब्लॉक परिसर के अंदर लगे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बोर्ड पर जिला अधिकारी का लिखा गया गलत नाम। ब्लॉक परिसर के अंदर इस बड़े बोर्ड में जिलाधिकारी का नाम डॉo नितिन बंसल के बजाय लिखा गया है डॉo नितिल बंसल।

मांधाता ब्लॉक क्षेत्र के कई प्रधानों व ग्रामीणों की जनता जनार्दन में असमंजस की स्थिति जिले के जिलाधिकारी का नाम डॉo नितिल बंसल है या डॉo नितिन बंसल।
ब्लाक परिसर के अंदर बने ब्लाक प्रमुख के कक्ष के पास आजीविका मिशन बिल्डिंग पर लगाया गया है यह बड़ा बोर्ड।
बोर्ड पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी फोटो सहित नाम है अंकित।
बोर्ड में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी,व बीडीओ मांधाता अरूण कुमार का भी है नाम शामिल।

लेकिन वही जब बात आती है जिला अधिकारी के नाम की तो जिलाधिकारी महोदय के नाम में हो गई है त्रुटि।
इसे त्रुटि कहें या ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बड़ा सवाल।
सवाल? यह भी है कि सालों से लगे इस बोर्ड पर क्या किसी का भी नहीं गया ध्यान, या देखकर भी कर दिया गया अनदेखा।
मांधाता ब्लॉक परिसर में जिले के अधिकारियों से लेकर सफेद पोश नेताओं ने ब्लॉक का लगा चुके कई बार चक्कर,लेकिन नहीं गया कमियों पर ध्यान।
भ्रष्टाचार के लिए जानी जाने वाली मांधाता ब्लॉक, एक बार फिर जिलाधिकारी के नामों को लेकर बनी चर्चा में।
अवनीश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ़

Click