सुभाष नगर को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कराए जाने के लिए शीघ्र होगा आंदोलन_गोविंद
रायबरेली –आजाद शक्ति सेवा संगठन के अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन के वर्तमान संयुक्त मंत्री (प्रशासन) गोविंद सिंह एडवोकेट ने बताया कि सुभाष नगर जो की नगर पालिका क्षेत्र की जद में आता है,शहर से सटा हुआ है लेकिन यह सुभाष नगर और उसके निवासियों का दुर्भाग्य है कि उसे अब तक कागजों में ना शहर का हिस्सा माना जा रहा है और ना ही किसी ग्राम सभा का यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है.

यहां के मोहल्ले के रहने वाले निवासियों के हिसाब से लगभग 20 वर्षों से इस मोहल्ले में लोग रह रहे हैं लेकिन शहरी क्षेत्र की मिलने वाली सुविधाओं यदि आकलन किया जाए तो केवल और केवल मोहल्ले के कुछ हिस्सों में विद्युतीकरण और पानी निकासी के लिए बनी ना लिया कुछ गलियों में इंटरलॉकिंग और कुछ में खड़ंजा है ,यदि इनको छोड़ दें तो बाकी मोहल्ले की ज्यादातर आबादी के मकानों में न जल निकासी की व्यवस्था है, नही रास्ते का इंतजाम है और ना ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है.

इन सब समस्याओं को लेकर सभी मोहल्ले वासियों के साथ राय मशवरा करके जल्द ही एक सुनियोजित तरीके की रणनीति बनाकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान ईश्वर आकर्षित करने के लिए ज्ञापन या आंदोलन जिस भी तरीके से इस समस्या का हल हो सकेगा किया जाएगा.वही इस पूरे मामले मे सम्बंधित अधिकारी से बात करी गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा संभव नहीं है
अनुज मौर्य रिपोर्ट


