जिले का सिचाई विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा ,किसानों ने खुद जुटाए पैसे और कराई नहर की सफाई

64544

सिंचाई विभाग की उदासीनता से परेशान किसानों ने खुद उठाया बीड़ा

रायबरेली– हरचंदपुर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने मंगलवार को खुद पहल की। सभी ने मिलकर चंदा जुटाया और जेसीबी मशीन से नहर की सफाई कराई।

सुल्तानपुर मजरे सलेमपुर के किसान रामपाल ने बताया कि सलेमपुर माइनर में घास और गंदगी भर गई थी। इस वजह से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

युवा समाजसेवी आशीष कुमार उर्फ मोनू द्विवेदी ने इस काम में पहल की। उन्होंने किसानों से बात की और चंदा इकट्ठा किया। फिर जेसीबी मंगवाकर नहर की सफाई शुरू करवाई।

मोनू द्विवेदी ने बताया कि कई सालों से सिंचाई विभाग इस नहर पर ध्यान नहीं दे रहा था। नहर पूरी तरह से पट चुकी थी। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी समस्या का समाधान करने नहीं आया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

64.5K views
Click