जिले में कोई भूखा नहीं सोएगा : अतुल

30

रायबरेली – कोरोना त्रासदी के समय पर गरीबो की मदद के लिए इस समय भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में भाजपा नेता अतुल सिंह एकबार फिर से मदद के लिए आगे आ गए हैं, अतुल ने उन गरीबो के लिए खाने का प्रबंध किया है जिनको लाकडाउन में खाने की समस्या हो रही है।

सेवाभाव में आगे रहते हैं अतुल

भाजपा नेता अतुल सिंह हमेशा से ही लोगों की सेवा करने में आगे रहते हैं, जिले में ऐसा कोई कोना नही है जहां किसी कोई अतुल के नाम और परिचित न हो, इस समय कोरोना महामारी के चलते किये गए लाकडाउन के कारण अतुल सिंह उन लोगो तक खाना पहुँचाने में जुटे हैं जिनके पास खाने पीने का संकट खड़ा है, अतुल ने पांच सौ से अधिक लोगों को खाने का प्रबंध कराकर उसको वितरित कराने के लिए अपनी पूरी टीम को लगा रखा है।

सबकी मदद का दिलाया भरोसा

TheReportsToday को अतुल सिंह ने बताया कि उनके रहते कोई भूंखा नहीं सोने पायेगा, हर असहाय गरीब को भोजन मिलेगा, TheReportsToday के माध्यम से अतुल ने अपील की है कि अगर यदि किसी को भी कहीं कोई भूंखा व परेशान व्यक्ति नजर आए तो कृपया उनको सूचित कर दें , उसकी हरसम्भव मदद की जाएगी, जनता लाकडाउन का पालन करे, कोरोना की जंग मिलकर लड़नी होगी।

रिपोर्ट सुरेश दत्त

Click