जिले में कोटेदारो द्वारा राशन वितरण में हो रहा बड़ा घपला ,उच्च अधिकारी बन रहे अनजान

686

रायबरेली-जिला खाद्य एवं रसद विभाग का नया कारनामा सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है आपको बताते चलें आगामी त्यौहार को देखते हुए राशन कार्ड धारकों को जो राशन और चीनी दी जा रही है उसमें भी बड़ा घपला हो रहा है दरसल राशन की दुकानों में जो व्यक्ति लाभ नहीं ले रहा है उनके नंबरों पर राशन प्राप्त करने का मैसेज लगातार आ रहा है और यह कोई पहला मामला नहीं इस तरह के दर्जनों मामले जिले भर में देखने को मिल रहे हैं लेकिन उच्च अधिकारी इस तरह के मामलों में कोई भी कार्रवाई या जांच करने से कतरा रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर यह राशन जा कहां रहा है ।

इससे साफ यह पता हो रहा है कि कोटेदार द्वारा मिली भगत से राशनों के वितरण में घपला किया जा रहा है और अगर इसकी उच्च अधिकारी द्वारा सही मायने में जांच करवाई जाती है तो बड़ा घपला सामने निकल कर आ सकता है लेकिन अभी तक संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई न तो करी गई है और ना इस ओर ध्यान ही दिया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे प्रकरण में कोई कार्रवाई की भी जाती है या इस पूरे मामले को भी ठंडे बस्ते में दबा दिया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click