रायबरेली में कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा आया सामने, जांच किसी और कि नाम किसी और का नम्बर किसी और का

257

शिवगढ़ ,रायबरेली-वाह स्वास्थ्य विभाग वाह,ऐसी जांच करते रहे तो हो चुका भारत कोरोना मुक्त। शिवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना जांच सेंटर पर कोविड जांच के सैंपल कलेक्शन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सैंपल किसी का नाम किसी दूसरे का मोबाइल नंबर किसी तीसरे का ऐसा करके किसी तरह से खाना पूर्ति की जा रही है।ऐसे में जांच कराने वाले को कितनी सही रिपोर्ट मिल पाएगी यह राम भरोसे ही है।
ज्ञात हो की आशीष त्रिवेदी निवासी शिवली ने शिवगढ़ सी एच सी के कोविड़ सैंपल कलेक्शन सेंटर पर जा कर आर टी पी सी आर जांच के लिए सैंपल दिया कहा गया की तीसरे दिन आपकी रिपोर्ट आपके मोबाइल पर आ जायेगी। तीन दिन बाद जब रिपोर्ट मिली तो पीड़ित देखकर भौचक्का हो गया क्योंकि उसमे नाम किसी आनंद कुमार पुत्र हरिशंकर लिखा था लेकिन मोबाइल नंबर आशीष कुमार का था।ऐसे में किसका सैंपल था और किसकी रिपोर्ट है कितना सही है सब आधार में चला गया ।प्रशासन को ऐसे लापरवाह लोगो पर तत्काल कार्यवाही करना चाहिए।क्योंकि ऐसे लोगो रहते शायद ही भारत कोरोना मुक्त हो पाएगा।ऐसे लोग सरकार के अथक प्रयासों में पलीता लगाने का काम करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click