जिले मे एक ऐसी ग्राम सभा के गांव जहाँ आज तक न सड़क,न नाली,टूटी नहर की पुलिया से जान जोखिम मे डालकर गुजरते है ग्रामीण

36845

रायबरेली –राही ब्लॉक के लोधवारी ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोलबजा, जमुनिहा व अन्य ग्रामों में सड़क न होने के कारण आज ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में सड़के ना होने के कारण बरसात के समय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही ग्राम ढोलबजा के अंतर्गत गांव को अंदर जाने वाली सड़क के बीच में एक नहर भी गुजरती है जिसकी पुलिया कई वर्षों से टूटी हुई है जिस पर कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया सनी ना होता देख आज लगभग 8 गांव के लोगों ने आकर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया और यह मांग करी की हमारे यहां जो भी सडके नहीं बनी है उसका निर्माण कराया जाए और जो टूटी हुई पलिया है इसको भी बनवाया जाए वही ग्रामीणों ने बताया कि जो वर्तमान मे लिंक रोड पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क अगर आधा किलोमीटर और बढ़ा दी जाए तो लोगों को गांव में आने जाने मे कोई दिक्कत नहीं होगी, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने में जितेंद्र यादव, देवतादींन, अमृतलाल हरिहर यादव,दीपक यादव सरस्वती यादव व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ठीक है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

36.8K views
Click