जीत के लिए नाम ही काफी

629


*अनुप्रिया पटेल*
*नाम मे है दम इसलिए मिलेगी जीत- अनुप्रिया*
*अपना दल भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं जीत लाल पटेल विश्वनाथगंज विधानसभा के प्रत्याशी हैं जीत लाल पटेल*
*मंच से अनुप्रिया पटेल ने लगाई दहाड़, कहा “प्रदेश मे डबल इंजन की बनेगी सरकार*

*जनसभा मे पहुंचे क्षेत्रीय व विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित नेता*

*चर्चाओं पर करें गौर तो अपेक्षाकृत नही जुट सकी भीड़, पीछे की तरफ खाली दिखी अधिकांश कुर्सियां*

*चर्चाएँ यह भी रहीं कि उक्त स्थल पर अभी कुछ दिनों पूर्व हुए जनसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी के लिए अपनत्व वाली दिखी थी भीड़ तो वहीं पर आज हुए जनसभा मे विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से पहुंची थी भीड़ व अपेक्षानुसार कार्यक्रम स्थल पर नही जुट सकी भीड़ । विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के मिश्रपुर मे आयोजित था कार्यक्रम*
*अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ*

629 views
Click