जुआ खेल रहे सात को किया गिरफ्तार

2763

महोबा अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन मे सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में यज्ञनारायण भार्गव, थानाध्यक्ष खन्ना द्वारा संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।उ0नि0 चेतराम सिंह के नेतृत्व में गठित हुई प्रथम पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तों को ग्राम अटघार के पास से गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से माल फड़ 1010 रुपये व जामा तलाशी 1070 रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गए।

उ0नि0 मलखान सिंह के नेतृत्व में गठित हुई द्वितीय पुलिस टीम ने ग्राम ग्योडी के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत बाजी लगा जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से माल फड़ 1380 रुपये व जामा तलाशी 720 रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गए।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खन्ना में क्रमशः मु0अ0स0 152/23 व मु0अ0स0 153/23 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।

गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरण1. उ0नि0 चेतराम 02. उ0नि0 नरोत्तम सिंह 03 का0 लवकुश 1.उ0नि0 मलखान सिंह 02.हे.कां. जीतेन्द्र कुमार 03. कां सुरजीत सैनी 04. कां सोनू खान गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
नीरज पुत्र गयाप्रसाद अहिरवार उम्र 22 वर्ष .शम्बू पुत्र बारेलाल अहिरवार उम्र करीब 45 वर्ष 3.आनन्दी पुत्र कंधी अहिरवार उम्र 55 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम अटघार थाना खन्ना हरीबाबू पुत्र रमेश प्रजापति उम्र करीब 26 वर्ष 2.प्रमोद पुत्र बरदानी प्रजापति उम्र करीब 36 वर्ष श्यामबाबू पुत्र स्व जगन्नाथ कुशवाहा उम्र करीब 45 वर्ष 4.विक्रम पुत्र लुखुरु अनुरागी उम्र करीब 38 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम ग्योडी थाना खन्ना जनपद महोबा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.8K views
Click