जुलाई-सितम्बर तिमाही में टिकट चेकिंग आय में झाँसी मंडल का प्रदर्शन शानदार

26

टिकट चेकिंग से राजस्व में 33.62% की वृद्धि

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग झाँसी मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 – 24 की दूसरी तिमाही जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर – 2023 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा,बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले,अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जाँच करायी गयी।

जाँच के परिणाम स्वरूप झाँसी मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज यात्रा, अनधिकृत वैंडरो एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले आदि के 142990 केस पकडे गए जिनसे रू. 9,80,09,593/- का रेल राजस्व प्राप्त किया गया।

टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम तथा रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी सघन चेकिंग हुई।

पिछले वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में दूसरी तिमाही माह जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर अवधि में झाँसी मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि के कुल 105515 केस पकडे गये जिनसे जुर्माना स्वरूप रू 66475666/- रेल राजस्व की वसूली की गयी थी।

पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में वर्ष टिकट चेकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल केसों में 24.82 % की वृद्धि हुई है वहीँ जिनसे जुर्माना स्वरूप राजस्व अर्जन में 33.62 % की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वहीँ पिछले वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के सितम्बर में केसों में 53.50 % की वृद्धि तथा राजस्व अर्जन में 52.28 % की वृद्धि दर्ज की गई है।

टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए।

  • एमडी प्रजापति
Click