जेवरात बेचकर सब्जी खरीदने पहुंचा था युवक सदर कोतवाल ने की मदद

इंसानियत जिंदाबाद

कोतवाल ने 10 दिन का खाद्य सामग्री खरीद कर दिया जेवरात उसकी पत्नी को लौटाए

रायबरेली- नाम अतुल सिंह ,पद सदर कोतवाल रायबरेली, काम वर्दी के साथ इंसानियत का वह फर्ज निभाया है जो गाहे-बगाहे ही देखने को मिलती है। सदर कोतवाली क्षेत्र का एक युवक अपनी पत्नी के जेवरात लेकर सब्जी और खाद्य सामग्री खरीदने मार्केट पहुंचा था इसकी भनक जैसे ही सदर कोतवाल अतुल सिंह को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानवता का बड़ा फर्ज निभाते हुए तत्काल अपनी जेब से 10 दिन का खाद्य सामग्री खरीद कर जरूरतमंद युवक को दिया जिससे उसकी मदद हो सके। देखते ही देखते यह बड़ी तस्वीर वायरल हो गई पर उसके बाद यह खबर बन गई। क्योंकि वर्दी में ऐसी तस्वीर विरले ही देखने को मिलती है और जब यह तस्वीर उभर कर सामने आई तो यकीन मानिए लोगों ने जमकर सराहना की सदर कोतवाल अतुल सिंह की इंसानियत से लबालब भरे इस कदम की सराहना दूर तक पहुंची।

कामना करिए पुलिस व्यवस्था का जो मुस्तैद हैं हमारी सुरक्षा में
जिस तरह‌ सदर कोतवाल अतुल सिंह ने अपना फर्ज निभाया है उसी तरह अन्य पुलिसकर्मी सुनसान इलाकों में खड़े होकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। जो चाय उन्हें कभी मुनासिब हो जाती थी अब वह भी नहीं मिल रही है लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें देश सेवा करनी है अपने राज्य की सेवा करनी है अपने जनपद की सेवा करनी है और वह उस का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। हमेशा पुलिस विभाग को जिस नजरिए से देखा जाता था वह टूटती हुई दिख रही है पुलिस विभाग के ऐसे अफसर विभाग का कद ऊंचा कर रहे हैं साथ में जनता के साथ सहभागिता करके वह यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि मुश्किल इस घड़ी में वह जनता के पल-पल साथ हैं।
दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click