हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

498

महराजगंज, रायबरेली। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और प्रभु से आशीर्वाद लिया ।क्षेत्र के हलोर गांव स्थित श्री ब्रह्मचारी जी महाराज की तपोस्थली पर पुजारी अशोक मिश्रा द्वारा श्री हनुमंत लला का भव्य श्रंगार एवं पूजन किया गया।

इसी प्रकार हलोर गांव के पवन तनय संकट मोचन श्री बालाजी सरकार मंदिर में रवि श्रीवास्तव द्वारा श्री बालाजी सरकार का भव्य श्रृंगार करते हुए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।जहां भक्तों ने भारी संख्या में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाबा बालाजी पवन तनय संकट मोचन मंदिर में भक्त राज कुमार यादव, संजय मिश्रा अमर वर्मा सहित तमाम भक्तोँ ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर पर श्री बालाजी सरकार एवं श्री ब्रह्मचारी जी महाराज के गगनभेदी नारे लगे। भक्तों ने दोनों प्रमुख मंदिरों पर पहुंचकर श्री हनुमंत लला से सब पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने भारी संख्या में पहुंचकर श्री हनुमंत लला के जयकारे लगाए और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद की कामना की।

  • अशोक यादव एडवोकेट
498 views
Click