जैतपुर पंचायत की समितियों का गठन बना हाईप्रोफाइल मामला

17

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )—
दिनांक 27 मई 2021 को ग्राम पंचायत जैतपुर में पंचायत की बैठक का आयोजन ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार को कराने का आदेश दिया गया था।
जिसको रोजगार सेवक द्वारा बखूबी निभाया गया लेकिन इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान छोटेलाल बवाल मचाते रहे और अधूरी बैठक अपने भाई जगत सिंह उर्फ छोना के कहने पर छोड़ कर चले गए और अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों को भी भड़काते रहे
ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आज लिखित रूप से अवगत कराया कि मैंने दिनांक 27 मई को एडीओ पंचायत व खंड विकास अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम प्रधान छोटेलाल की अध्यक्षता में शुरू कराई उन्हीं के आदेश पर कार्यवाही पंचायत भवन में शुरू की गई लेकिन बीच में ही इनके भाई जो कि पेशे से अध्यापक हैं उनका पंचायत भवन में प्रवेश हुआ और उन्होंने अपने छोटे भाई को अपने पास बुलाया तभी प्रधान जी पानी पीने का बहाना करके दोनों भाई पंचायत भवन से अधूरी बैठक छोड़ कर चल दिए और उन्होंने कल दिनांक 2:00 बजे से लेकर आज शाम 5:00 बजे तक कार्यवाही रजिस्टर में साइन करने नहीं आए मेरे द्वारा जाते समय भी उनसे से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि जब मेरा भाई कहेगा तभी मैं साईन करूंगा।

Click