ज्येष्ठ माह के मंगल पर जगह-जगह भन्डारे का हुआ आयोजन भक्तो ने चखा प्रसाद

4616

डलमऊ रायबरेली – ज्येष्ठ माह के मंगल पर जगह-जगह पर भंडारे व शरबत पान का आयोजन किया गया भक्तों ने प्रसाद चखा तो वहीं पर समाजसेवियों ने पूडी सब्जी एवं शरबत पान का आयोजन किया। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के अवसर पर डलमऊ तहसील के अधिवक्ता संघ ने तहसील परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भंडारे का शुभारंभ किया आयोजित भंडारे में दूर दराज से आए हुए फरियादियों ने भंडारे में प्रसाद चक्र वहीं पर जोहवा नटकी गांव में बाला जी का मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया मुरारी बाग कस्बे के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह पर पूरी सब्जी हवा एवं शरबत का वितरण किया गया जहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद चक्र बजरंगबली के जयकारों के साथ लोगों ने भंडारे का आनंद लिया बड़ा मटके स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि ज्येष्ठ माह के मंगल का विशेष महत्व है इस दिन भंडारे के आयोजन से भक्तों को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

4.6K views
Click