लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बख्तावर का पुरवा मजरे हसनापुर गांव में रविवार की रात भारी बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। गांव के रास्तों से लेकर घरों तक में घुटनों तक पानी भर गया है। जिससे ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पूरा गांव तालाब में तब्दील हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास स्थित करीब एक बीघे का गहरा तालाब पूरी तरह भर गया। अब तालाब का पानी लौटकर घरों की ओर घुस रहा है। अगर समय रहते तालाब से पानी निकालने के लिए पाइप या जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई होती तो यह हालत न बनती। कई घरों में स्थिति यह है कि भोजन बनाने तक की जगह नहीं बची है। घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। मवेशियों को बांधने के लिए भी कोई सूखी जगह नहीं बची है। गांव निवासी राम साजन, बाबू, सुंदर, शीतलु, मनोज, बिंदाप्रसाद आदि ने बताया कि रातभर की तेज बारिश से उनके घरों में पानी घुस गया।

कई घरों की दीवारें तीन-तीन फीट तक पानी में डूबी हुई हैं। गलियों में पानी भरा है और गांव के बीचोंबीच लगा इंडिया मार्का हैंडपंप भी पानी में समा गया है। जिससे पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है। बताया कि पिछले साल भी बारिश में तालाब भर गया था जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट


