झाँसी मंडल के 10 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए शिलान्यास एवं 89 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण / शिलान्यास

59

आज दिनांक 26.02.2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण किया। इनमें से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन और 21,520 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास सम्मलित हैं।
इसी क्रम में झाँसी मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों एवं 88 RUB/ROB का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।
इस योजना के तहत झाँसी मंडल के निम्न स्टेशनों का शिलान्यास/लोकार्पण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया गया।
उरई (12.488 करोड़ रु.)
बाँदा(22.935 करोड़ रु.)
चित्रकूटधाम कर्वी(23.475 करोड़ रु.)
दतिया (22.854 करोड़ रु.)
हरपालपुर(11.625 करोड़ रु.)
ललितपुर(18.554)
महोबा (13.798 करोड़ रु.)
मुरेना (20.364 करोड़ रु.)
पुखरायां (07.588 करोड़ रु.)
भिंड ( 12.664 करोड़ रु.)
इसके साथ ही मंडल के 89 RUB/ROB का भी प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इस दौरान सभी स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये ,जिसमें स्कूली छात्र –छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य ,नुक्कड़ आदि विभिन्न प्रोग्राम की शानदार प्रस्तुति की गयी।
आज के इस शिलान्यास /लोकार्पण कार्यक्रम में हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार, उरई रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह, पुखरायां रेलवे स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री राकेश सचान,मुरेना रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर , भिंड रेलवे स्टेशन पर माननीया सांसद श्रीमति संध्या राय, RUB 415 पर ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवळकर एवं महोबा रेलवे स्टेशन पर माननीय सांसद श्री पुष्पेन्द्र चन्द्र चंदेल के साथ राज्यों के मंत्रीगण, विधायक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रत्तेक स्थान पर क्षेत्रीय प्रधान ,सरपंच सहित रेलवे अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहा।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click