झांसी जनपद कारोना मुक्त होने पर जिलाधिकारी का किया गया सम्मान

9

झाँसी —झांसी नगर की समाज सेवी संस्था राउंड टेबिल क्लब झांसी को पिछले अनेक वर्षों से मानवीय स्वास्थ्य एवं कमजोर वर्ग के लोगों की निरंतर सेवा करती आ रही है। आज झांसी जनपद से पिछले दिनों कारोना के अनेकों संक्रमण रोगी पॉजिटिव पाए गए थे, विभिन्न क्षेत्रों में हॉट स्पॉट बन गए थे, पूरा नगर चिंतित एवं भयभीत था। झांसी जनपद के जिला अधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने अपनी कुशलता योग्यता एवं सूझ-बूझ से सभी पॉजिटिव संक्रमण रोगियों को ठीक करके अपने घरों पर भेज कर झांसी को करोना मुक्त बना दिया है। झांसी जनपद तीनों ओर से मध्य प्रदेश के वोर्डरों से लगा हुआ है जिससे हजारों श्रमिक एवं प्रवासी जनों से सैलाव खड़ा हो गया था। उनकी रहने खाने-पीने एवं टेस्टिंग एवं घर भेजने की जो व्यवस्था आपके देखरेख में की गईं हैं वह सराहनीय हैं। उक्त कार्यों को देख कर जिलाधिकारी महोदय का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाने के लिए आज राउंड टेबिल क्लब झांसी ने उनके कैंप कार्यालय में जाकर स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल एवं बुके देकर जिलाधिकारी महोदय को राउंड टेबिल क्लब झांसी के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। लखन लाल गुप्ता ठेकेदार पुरुषोत्तम अग्रवाल मामा, महेश चंद अग्रवाल, नरेश गुप्ता राजू रक्सा, राजेंद्र गुप्ता परसर, सुभाष खर्द, श्री राम सेठ,अजय गंधी, ऐश्वर्या कठैल, दिनेश सुहाने, विनोद अग्रवाल, राकेश गुप्ता एम.आर, आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Sudhir Kumar Trivedi

Click