झांसी स्टेशन पर लगेज सेनेटाइज़र एंड रैपिंग मशीन का हुआ संस्थापन

14

दस रुपए में महज २० सेकंड में होगा बैग सेनेटाइज

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी । रेल यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए झांसी स्टेशन पर एक नए अभिनव उपक्रम की शुरुआत आज से की गयी है । मंडल द्वारा NINFRIS (New innovative Idea scheme) स्कीम के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गयी है।

इसके तहत यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान अपने साथ ले जाने वाले सामान/बैग को सेनेटाइज करने की सुविधा के साथ-साथ लगेज रेप की सुविधा को सशुल्क झांसी रेलवे स्टेशन पर शुरू कर दिया गया है । शीघ्र ही यह सुविधा मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशन जैसे ग्वालियर, चित्रकूट, बांदा तथा ललितपुर स्टेशन पर भी प्रारंभ कर दी जाएगी।

झांसी स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार के पास सामान/बैग सेनिटाइजर स्वचालित टनल मशीन लगाई गई है। यह मशीन अल्ट्रावायलेट किरणों से सामान / बैग को सेनेटाइज करती है। इसके जरिए एक बैग/सामान 15 से 20 सेकेंड में सेनेटाइज हो जाएगा। बैग/सामान सेनेटाइजेशन की सुविधा प्रति बैग/सामान रु. 10 की दर से उपलब्ध होगी। लगेज रेपिंग का शुल्क रु.40 प्रति बैग होगा, लगेज रेपिंग से बैग सफ़र के दौरान संक्रमण से सुरक्षित रहेगा। यह सुविधा यात्रियों के लिए स्वैच्छिक व सशुल्क है।

Rakesh Kumar Agrawal

Click