ट्यूबवेल के अंदर फांसी पर लटका मिला युवक का शव

2907

लालगंजःरायबरेली कोतवाली क्षेत्र एक युवक का शव उसी के ट्यूबवेल में फांसी पर लटका मिला।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समदा मजरे भीरागोविंदपुर निवासी रामआसरे का सबसे छोटा पुत्र सुशील बीती सात मई से घर से गायब था।उसके भाई ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था जिस पर पुलिस ने गुमसुदगी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया था। खेतों पर गए ग्रामीणों को बुधवार की सुबह रामआसरे के ट्यूबवेल में बने कमरे से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दीवार तोड़कर देखा तो सुशील का शव कमरे मे फासी पर लटका था। कमरे में लगे दरवाजे में अंदर से कुंडी लगी थी। कमरे में आने का दूसरा कोई रास्ता न होने के चलते माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। उसका अप्रैल माह मे विवाह हुआ था। दहेज में मिले सामान को घर में रखने को लेकर भाई से कहासुनी हुई थी।नाराज होकर सुशील चला गया था। संभावना जताई जा रही है कि उसी बात से नाराज होकर उसने फासी लगा ली होगी। फिर भी अन्य बिंदुओ के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.9K views
Click