स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

611

अवैध स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर

लालगंज, रायबरेली। टापटेन अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता दिख रहा प्रदेश सरकार अब अपराधियों पर लगातर शिकंजा कसने के लिए पुलिस महकमे को सख्त निर्देश दे चुकी है। तो पुलिस भी उन अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है ।

अवैध स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार। पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। सीओ महिपाल पाठक के निर्देशन में लालगंज पुलिस की सक्रियता क्षेत्र में इस कदर हावी हैं कि अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे है।क्योंकि पुलिस अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर अपराधियों में दहशत का माहौल है।

वहीं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शत्रोहन पुत्र रामगुलाम निवासी बेलहटा को डलमऊ ओवर ब्रिज के पास से बीस ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

611 views
Click