टिकट निरीक्षक ने महोबा स्टेशन पर बचाई महिला की जान

2794

राकेश कुमार अग्रवाल
टिकट निरीक्षक की तत्परता और सूझबूझ ने एक महिला को चलती ट्रेन के नीचे आने पर बाल बाल बचा लिया .
गाडी संख्या 09484 शनिवार को महोबा स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई एक महिला यात्री चलती ट्रेन से फिसल गई . महिला पटरियों के बीच पहुंचे इसके पहले ही वहां पर मौजूद टिकट निरीक्षक अमरेश तिवारी ने लपक कर महिला को खींचकर बाहर निकाला . जिससे महिला यात्री ट्रेन के नीचे आने से बाल बाल बच गई . बाद में ट्रेन को स्टेशन पर रुकवा कर उसे दोबारा उसी ट्रेन से गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया . टिकट निरीक्षक महोबा अमरेश तिवारी की सूझबूझ की डीआरएम झांसी ने भी सराहना की है .

2.8K views
Click