टूटी पुलिया को लेकर आखिर क्यों पूर्व सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष को दिया प्रार्थना पत्र

15895

मौदहा हमीरपुर– मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों को कर्बला तक ले जाने वाले मार्ग की पुलिया टूटी होने के कारण स्थानीय पूर्व सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सौंप मोहर्रम के पहले उक्त पुलिया बनवाने की मांग की है ताकि ताजियों को निकालने में सुगमता हो सके।
नगर के फत्तेपुर पश्चिमी वार्ड नंबर 3 के पूर्व सभासद मोतीलाल में नगर पालिका अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि ताजिया निकलने के निर्धारित मार्ग पर कर्बला के बीच पुलिया टूटी हुई है जिससे मार्ग में निकलना चलना मुश्किल है हाल में ही मुहर्रम त्यौहार में इस मार्ग से ताजिया गुजर कर्बला तक जाएंगे जिससे ताजियादारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व सभासद ने समय रहते उक्त पुलिया को दुरुस्त करा मार्ग भी ठीक कराने की मांग की है। इस मौके पर महबूब, अब्दुल हक, फरीदुद्दीन, छोटेलाल, जहीर अहमद, अब्दुल रशीद, अनिल कुमार व लालू प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने उन्हें जल्द ही इस समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया है।

15.9K views
Click