गुरबख्शगंज रायबरेली- गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के लालगंज रोड पर सोमवार बीती रात डम्फर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में डम्फर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भानू 26 पुत्र राजेंद्र यादव गंगा का पुरवा जिला फतेहपुर के रूप में हुई है। वही डंपर में बैठा कंडक्टर अंकित 26पुत्र रामखेलावन निवासी गंगा का पुरवा ग्राम जिला फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, प्रत्यक्षदर्शइयों ने बताया कि डंफर रायबरेली से लालगंज सड़क की ओर डम्फर जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े खाली ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खाली ट्रक व डंफर के परखच्चे उड़ गये। इतना ही नहीं टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे घिसट गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसे जतुवा टप्पा के सीएचसी अस्पताल में लाया गया। डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वही कंडक्टर की हालत गंभीर होते देख डॉक्टर ने कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, दो वाहनों की टक्कर के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गयी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। इस दौरान काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
ट्रक,डम्फर में भीषण भिड़ंत,डम्फर चालक की मौत, कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल
4.8K views
Click