डलमऊ पुलिस की सतर्कता ने अपहृत नाबालिग की बचाई जिंदगी

221

डलमऊ रायबरेली
ढाबे पर काम कर रहा नाबालिक हुआ अपरहण ।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र के एक ढाबा पर काम कर रहा नाबालिक का एक डंपर चालक ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर भागने लगा अपराहन की सूचना मिलते ही डलमऊ पुलिस में हड़कंप मच गया और जगह-जगह नाकाबंदी कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को क्षेत्र के कठगर में स्थित एक ढाबा पर पूरे सुक्लन मजरे कठगर निवासी राम सजीवन का 13 वर्षीय बालक छोटू रोज की भांति काम करने के लिए आया हुआ था शनिवार सुबह को एक अज्ञात डंपर चालक ढाबा पर आकर रुका और नाबालिक छोटू को बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी पर बैठा कर चलने लगा तभी छोटू का चाचा संदीप कुमार ढाबा के पास से गुजरने लगा तो ढाबा पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उससे बताया कि छोटू को एक डम्पर चालक बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठा कर जा रहा है तभी नाबालिक छोटू के चाचा ने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन करके दी जिससे अपराहन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई नाकाबंदी के दौरान भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने गौरीगंज थाना जिला अमेठी में नाबालिक सहित पकड़ लिया इस बाबत कोतवाली प्रभारी श्रीराम से पूछे जाने पर बताया कि अपरहण की सूचना सुबह लगभग 10 बजे मिली थी भाग रहे डंपर चालक को गाड़ी व नाबालिक समेत पकड़ लिया गया है नाबालिक की माता श्रीमती गुड्डी देवी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click