डीएम ने कलेक्ट्रेट व तहसील के पटलों का किया औचक निरीक्षण

71

उपकरण के सही रखरखाव व साफ-सफाई के दिए निर्देश

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं तहसील कार्यालय कर्वी के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई- डिस्टिक, न्याय सहायक, अभिलेखागार, डीएलआरसी कक्ष, ई आर के कक्ष, सदर नाजिर कार्यालय, आयुध कक्ष, राजस्व अभिलेखागार, जिला निर्वाचन कार्यालय आदि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।

उन्होंने नाजिर सदर अरुण कुमार शुक्ल को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटलों की अच्छी साफ सफाई कराए तथा अलमारी आदि पेंट करा दिया जाए डस्टबिन आदि रखवाया जाए सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था अच्छी तरह से होना चाहिए।

उन्होंने अपर उपजिलाधिकारी रामजन्म यादव से कहा कि घरौनी वरासत कृषक दुर्घटना बीमा आदि राजस्व विभाग की जो योजनाएं संचालित है उनकी स्टैंडी बनवाकर लगवाई जाए जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव को निर्देश दिए कि सभी अलमारी मेज की रंगाई पुताई करा कर अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं जो फोटो कॉपी मशीन खराब है उसे यहां से हटाया जाए।

राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्वी मऊ राजापुर तथा मानिकपुर तहसील के रखे रिकॉर्ड को देखा तथा अभिलेखागार प्रभारी चुनकावन प्रसाद को निर्देश दिए की अच्छी तरह से साफ सफाई करके नकल रजिस्टर अपडेट रखें।

दैवी आपदा सहायक से स्थानीय निकाय की पत्रावलियों आदि को देखा तथा आयुध सहायक मनोज कुमार मिश्रा से शस्त्र की स्वीकृति, नवीनीकरण, आर्म्स रजिस्टर आदि का अवलोकन कर जानकारी की, न्याय सहायक अवध नारायण को निर्देश दिए की गार्ड फाइल अवश्य बनाई जाए तथा जो शस्त्र, खाद्य सुरक्षा, धारा- 51, जिला बदर, गुंडा नियंत्रण, फौजदारी आदि निर्णित पत्रालिया है।

उनका सही से रखरखाव किया जाए तथा इसका संपूर्ण विवरण अभिलेखागार के बाहर प्रदर्शित किया जाए, डीएलआरसी कक्ष में सामान्य लिपिक जेपी पांडेय को निर्देश दिए कि जो भूलेख की पत्रावलियां मंगाना है उनको तत्काल मंगाकर रखा जाए मेरे द्वारा पूर्व निरीक्षण के दौरान कहने के बावजूद भी अभी तक अभिलेख नहीं मंगाए गए हैं यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील करबी का औचक निरीक्षण किया उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर से कहा कि जो तहसील कार्यालय की रंगाई पुताई कराई गई है। उसमें पटल वार पदवार कार्य आदि दिखाया जाए सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे भूलेख आईजीआरएस संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर अपडेट रहें।

उन्होंने भू-अभिलेखागार में आरके से विभिन्न अभिलेखों की पत्रावलियों के रखरखाव की जानकारी की तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी रिकार्ड दुरुस्त रहें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने न्यायालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय तहसीलदार कर्वी, न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कर्वी, न्यालय नायब तहसीलदार कर्वी, सभागार कक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार कर्वी से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई थी तथा उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण किया गया है उसमें संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जाए तथा पूरे तहसील परिसर में प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई आदि अच्छी तरह से रहें तथा तहसील परिसर के अंदर जो भी व्यक्ति पान गुटखा खाते हुए एवं इधर-उधर थूंकते हुए पाया जाए तो उसपर जुर्माना लगाया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रामजन्म यादव, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं कलेक्टर तथा तहसील कर्मी मौजूद रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click