ऊंचाहार रायबरेली –डी ए वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी ऊंचाहार में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। 21 जून 2025 से 23 जून 2025 तक शैक्षिक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनटीपीसी परियोजना के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख श्रीमती रूमा डे शर्मा एवं विद्यालय के प्रमुख डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। श्रीमती रूमा डे शर्मा ने बताया कि किस प्रकार से आज की शिक्षा में नवाचार के माध्यम से छात्रों का विकास किया जा सकता है क्योंकि छात्र ही देश का भविष्य है और छात्रों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी एक शिक्षक के कंधों पर होती है। विद्यालय के प्रमुख डॉ.डी.के. मिश्रा जी ने शिक्षकों के कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे शिक्षकों के ज्ञान का परिमार्जन तो होता ही है साथ ही कार्यशाला के माध्यम से उनका ज्ञानवर्धन भी होगा,जिससे उन्हें अपना शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में सहयोग में मिलेगा ।इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल झांसी, डीएवी पब्लिक स्कूल कानपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा और मेजबान के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी ऊंचाहार के 49 शिक्षकों ने प्रतिभाग जिन्हें 12 मुख्य प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया।
तीसरे दिन के प्रथम सत्र एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक ( आई टी )श्री सत्यवान गुप्ता जी ने सायबर सेफ्टी और सिक्योरिटी पर विस्तार से सभी को बताया कि हमें किस प्रकार से इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। हमें किसी भी लालच में नहीं आना चाहिए। समापन सत्र में एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक श्री विनायक शा ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग का प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।अपने समापन संबोधन में विद्यालय प्रमुख डॉ. डी.के. मिश्रा ने यह में जताई कि प्रत्येक प्रतिभागी इससे इस कार्यशाला से अर्जित कौशलों से न सिर्फ अपने विद्यालय विद्यालय में अपितु यूपी जोन –ई के समस्त विद्यालयों विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे। जिससे ना सिर्फ उनके शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास भी संभव होगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट