डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगी ग्राम पंचायत की गाड़ियां

34

महोबा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत जैतपुर में चार कूड़ा गाड़ी आ गई हैं। सफाई कर्मी डोर टू डोर जाकर कूड़ा उठाएंगे। ज्वाइंट खण्ड विकास अधिकारी गिरिश मिश्रा व ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियों सहित सफाई नायकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गाँव में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए ग्राम पंचायत ने चार कूड़ा गाड़ियां मंगाई हैं। यह गाड़ियां मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर कूड़ा एकत्र करेंगी। ग्राम पंचायत की इस योजना से गाँव की साफ-सफाई चाक चौबंद रहेगी। ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने इसकी शुरुआत रविवार शाम से ही करा दी है।

ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार नेे बताया कि गाँव की गलियों व सड़कों पर कूड़ा न पड़ा रहे। डेली सुबह 6 से 10 बजे के बीच कूड़ा कलेक्शन होगा। दुकान, प्रतिष्ठान का गीला और सूखा कचरा गाड़ी वाले को ही दें। सुबह 9 बजे के बाद दुकान, प्रतिष्ठान का कचड़ा लिया जाएगा ।

इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ,मोहित रावत अध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल जैतपुर , प्रवेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल , रामस्वरूप श्रीवास सदस्य बुंदेलखंड बोर्ड, रामभरोसी रायकवार मण्डल मंत्री भाजपा , हसमत , मोहम्मद नवी , रामबाबू अहिरवार , नन्दकिशोर कुशवाहा ,महेन्द्र त्रिपाठी सहित व्यापारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click