तमाम साजिशों को बेनक़ाब कर जनता ने मुझे जिताया – रामचंद्र यादव

992

अयोध्या:——-
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा में तमाम ऐसे लोग जिन्होंने मेरे चुनाव में भाजपा का तमगा लगाकर भितरघात किया परन्तु आपने अपने विवेक से काम लेकर रुदौली से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुझे सारे मिथकों को तोड़ते हुए लगातार तीसरी बार जिताया इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।यह बाते आज होली मिलन समारोह के मौके पर ग्राम मानपुर में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि रुदौली के कुछ भाजपा के भितरघातियों को टिटिहरी की तरह घमंड हो गया था कि आसमान मै ही रोके हूँ उनका घमंड आपने कमल का बटन दबाकर तोड़ दिया है आपने योगी और मोदी के विश्वास को बरकरार रखा है मै इसके लिए आपका वन्दन करता हूँ।आपने साबित कर दिया कि पसीने वाले जीतेंगे पैसे वाले हारेंगे।इस अवसर पर राजेंद्र चौरसिया,अरविन्द वर्मा,सचिन दूबे,राकेश वर्मा,राम भवन रावत,शिव कुमार रावत,प्रधान पप्पू यादव,तेज तिवारी,पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव,निर्मल शर्मा,धर्मराज निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

992 views
Click