तहसील प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बीकापुर सहित कई बाजारों में खाद्य पदार्थों का लिया सैंपल

8

होली के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाया जा रहा है अंकुश

अयोध्या। होली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए तहसील प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में रविवार को बीकापुर कस्बा बाजार, शेरपुर पारा सहित कई बाजारों में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार तथा नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम में शामिल राम सुरेश मिश्रा ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों का नमूना सील कर सैंपल जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं।

नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा ने बताया कि किसी भी हालत में क्षेत्र में मिलावटी खोया तथा अन्य मिलावटी वस्तुओं की बिक्री नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने लोगों से होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click